CG vidhansabha: मानसून सत्र में सवालों की होगी बौछार, 700 से अधिक लगे सवाल, लोक लेखा समिति की बैठक…
रायपुर/नवप्रदेश। CG vidhansabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र में इस बार सवालों की बौछार होगी। कम दिनों का होने के बावजूद विपक्षी दलों के विधायकों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं, विकास कार्यों जुड़े सहित अन्य मुद्दों को लेकर बढ़-चढ़कर सवाल लगा रहे है।
मानसून सत्र (CG vidhansabha) का आगाज 26 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है जो 30 जुलाई तक चलेगा। 05 दिनों के सत्र के लिए अब तक विधायकों द्वारा 717 सवाल लगा चुके, इनमें तारांकित 375 व अतारांकित 342 सवाल है। सवाल लगाने का सिलसिला अभी जारी रहेगा।
कम दिनों के सत्र के लिए जिस तरह से विधायकों द्वारा सवाल लगाए जा रहे है उससे संभावना है कि सत्र काफी हंगामेदार होगा। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा सहित जनता कांग्रेस व बसपा सत्र के दौरान किसानों के मुद्दों के अलावा शराब बंदी, प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हुई मौतें, बारिश से धान की बर्बादी, प्रदेश में कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर सकती है।
विधानसभा लोक लेखा समिति की बैठक 3 व 4 अगस्त को
छत्तीसगढ़ विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक 3 व 4 अगस्त को प्रस्तावित है। विधानसभा की वेबसाईट में दी जानकारी के अनुसार दोनों बैठकें सुबह 11 बजे विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में रखी गई है। बैठक में सभापति अजय चंद्राकर सहित सदस्यगण सत्यनारायण शर्मा, मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, शैलेश पाण्डेय, प्रकाश शक्राजीत नायक, भुनेश्वर शोभाराम बघेल, डा. लक्ष्मी ध्रुव एवं शिवरतन शर्मा शामिल होंगे।