Dog Bite : पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा, कोर्ट ने महिला को सुनाई 6 माह की सजा और…

Dog Bite : पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा, कोर्ट ने महिला को सुनाई 6 माह की सजा और…

dog bite, dog owner sentenced to six month imprisonment, dog bite and court decision, navpradesh,

dog bite

Dog Bite : एक 9 साल के बच्चे को दो कुत्तो ने काट दिया था, जिसके बाद उसके माता-पिता ने कोर्ट की शरण ली

नागपुर। Dog Bite : पालतू कुत्ते के काटने की बात सिद्ध होने पर कुत्ते की मालकिन महिला को काटे ने 6 माह की सजा सुनाई और उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एक 9 साल के बच्चे को दो कुत्तो ने काट दिया था, जिसके बाद उसके माता-पिता ने कोर्ट की शरण ली।

कोर्ट में यह सिद्ध होने पर कि बच्चे को पालतू कुत्ते (Dog Bite) ने काटा था, कोर्ट ने उक्त कुत्ते की मालकिन को 6 माह जेल की सजा सुनाई व 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। मामला महाराष्ट्र के नागपुर शहर का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर के नंदनवन पुलिस स्टेशन केे अंतर्गत इलाके में एक नौ साल के बच्चे को वर्ष 2014 में दो कुत्तों ने काटकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।

इसी मामले में नागपुर के प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी ने उक्त फैसला सुनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिस महिला को सजा सुनाई गई है उनका नाम डॉ. संगीता बालकोटे है। जबकि फरयादी का नाम सोनल बदकुले है।

सोनल ने इस मामले की शिकायत नंदनवन पुलिस थाने में की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि डॉ. संगीता की लापरवाही के कारण यह घटना घटी इसलिए उन्हें दोषी ठहराया जाता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *