Revenue cases: राजस्व प्रकरणों के लिए अब गांवों में शिविरों का आयोजन |

Revenue cases: राजस्व प्रकरणों के लिए अब गांवों में शिविरों का आयोजन

Revenue cases, Now organizing camps in villages for revenue cases,

Revenue cases

रायपुर । Revenue cases: राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिलों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

दंतेवाड़ा जिले में आयोजित किए गए शिविर (Revenue cases) में अब तक कुल 5552 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। इनमें मौके पर ही 2249 प्रकरणों का निराकरण किय गया है। दंतेवाड़ा जिले में लगाए गए राजस्व शिविर में फौती के 350, अविवादित नामांतरण 286, विवादित नामांतरण 14, अविवादित बंटवारा 214, विवादित बंटवारा 03, सीमाकंन के 50, निवास प्रमाण पत्र के 333, आय प्रमाण पत्र 03 ।

अस्थाई जाति प्रमाण पत्र (Revenue cases) के 225 इसी प्रकार बंदोबस्त त्रुटि सुधार के 06, अतिक्रमण 05, भूमि विक्रय से संबंधित शिकायत 11, राजस्व अभिलेखों का अद्ययनीयकरण के 96, भूमि परिवर्तन के प्रकरण 0, आर.बी.सी 6-4 के प्रकरण 04, सड़क दुर्घटना के मामले 02, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा वितरण के 04।

अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन 07, एफ.आर.ए पट्टों का वितरण 81, भू-अभिलेख में सीडिंग हेतु आधार नबर की प्रविष्टि के 212 के प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुये हैं जिनमें से कुल 2249 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *