Raipur Breaking : SBI के कैश काउंटर से उड़ा लिए ढाई लाख रु., ऐसे की चौंकाने वाली चोरी

Raipur Breaking : SBI के कैश काउंटर से उड़ा लिए ढाई लाख रु., ऐसे की चौंकाने वाली चोरी

cash stolen from sbi cash counter, theft from sbi jaistambh chowk branch, navpradesh,

cash stolen from sbi cash counter

Cash Stolen from SBI Cash Counter : घटना का सीसीटी फुटेज भी आया सामने

रायपुर/नवप्रदेश। Cash Stolen From SBI Cash Counter : रायपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। कस्टमर बनकर आए चोर ने बैंके के कैश काउंटर से ढाई लाख रुपए पार कर दिए। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है, जिसकी मौदहापारा में शिकायत शनिवार को दर्ज हुई है।

इस घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें पीठ पर बैग टांगे, सिर पर टोपी पहने व मुंह पर रूमाल बांधे एक शख्स कैश काउंटर के पास से गुजरता है। वह देखता है कि काउंटर पर कैशियर की टेबल पर नोटों के बंडल रखे हुए हैं।

ये देखते ही वह शख्स काउंटर की खिड़की से हाथ डाल एक बंडल उठाकर फरार हो जाता है। इस बंडल में ढाई रुपए की राशि होने की बात कही जा रही है। मामला मौदहापारा थानांतर्गत एसबीआई की जय स्तंभ चौक ब्रांच का है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *