BREAKING : सिपाही ने भाजपा विधायक के भाई व पुलिसकर्मियों को पीटा

BREAKING : सिपाही ने भाजपा विधायक के भाई व पुलिसकर्मियों को पीटा

sipahi beat mla brother, bjp mla vinay shakya, navpradesh,

sipahi beat mla brother

Sipahi beat mla brother : सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है

औरैया/ । Sipahi beat mla brother : विधायक के भाई से एक सिपाही द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। सिपाई ने शराब के नशे में पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना क्षेत्र के भाजपा विधायक विनय शाक्य के भाई एवं विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य के साथ उनके कार्यालय में एक शराबी सिपाही (sipahi beat mla brother) ने मारपीट की तथा मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की। सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है।

बिधूना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय शाक्य पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं जिस कारण प्रतिनिधि के तौर पर उनके सभी काम उनके भाई देवेश शाक्य देखते हैं।

कोतवाली में दर्ज कराई तहरीर में कहा है कि वह मंगलवार देर शाम अपने कार्यालय पर बैठे थे तभी फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज तैनात एवं कटैया निवासी सिपाही देवेन्द्र यादव उनके कार्यालय में आया और गालियां देते हुए उन पर डंडे से हमला कर दिया। सिपाही ने उनकी जेब से 12 सौ रुपए निकाल लिए। उनके द्वारा थाने में फोन कर पुलिस को बुलाया गया तो शराबी सिपाही द्वारा पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की गई।

ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा सिपाही :

वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बुधवार को बताया कि थाना कायमगंज से गैरहाजिर चल रहे सिपाही देवेन्द्र यादव द्वारा बीती देर रात्रि शराब के नशे में पहले अपने परिजनों के साथ मारपीट की गई। बीच-बचाव करने गए लोगों के साथ भी मारपीट की गई, उसे हिरासत में ले लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *