Bird flu: आठ राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि, आवश्यक दिशा निर्देश जारी, छत्तीसगढ़ के..

Bird flu: आठ राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि, आवश्यक दिशा निर्देश जारी, छत्तीसगढ़ के..

Bird flu, Confirmation of outbreak of bird flu, in eight states, necessary guidelines issued, Chhattisgarh,

Bird flu

नयी दिल्ली । Bird flu: देश के आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है ।

हरियाणा के पंचकूला के दो पोल्ट्री फार्म, मध्य प्रदेश के शिवपुरी,राजगढ़, अगर और विदिशा जिले के प्रवासी पक्षियों में ,उत्तर प्रदेश के कानपुर जैविक उद्यान में ,राजस्थान के प्रतापगढ़ और दौसा जिले में बर्ड फ्लू फैलने के मामलों की पुष्टि हो गई है ।

पशुपालन विभाग (Bird flu) ने इन राज्यो को बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पोल्ट्री और पक्षियों के मारने की सूचना आई है । राज्य में आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम गठित की गई है और नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है । दिल्ली के संजय झील में पहले बत्तखों के मारने की सूचना मिली थी ।

नमूनों को जांच के लिए जालंधर भेजा गया था। पार्कों और झील में मृत पाये गये कौवौं और बत्तखों की जांच में बर्ड फ्लू (Bird flu) की पुष्टि हुई है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार मरे हुए कौवों और बतखों के आठ नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है है। पशुपालन विभाग के अनुसार संजय झील में मृत पाए गए बतख और मयूर विहार के पार्क के कौवों में बर्ड फ्लू पाया गया है।

दिल्ली सरकार ने राजधानी में बर्ड फ्लू (Bird flu) की आशंका में पूर्वी दिल्ली स्थित मुर्गा मंडी को नौ जनवरी को ही दस दिन के लिये बंद कर दिया था और जीवित पक्षियों के राजधानी में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बर्ड फ़्लू को लेकर दिल्ली सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है । घबराने अथवा चिंता की कोई बात नहीं।

महाराष्ट्र के मुंबई, थाने,दापोली,परभानीऔर बीड जिलों में मृत कौवे (Bird flu) पाए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है । इस बीच केरल में मुर्गियों के मारने का ऑपरेशन पूरा हो गया है । केरल के अलावा हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विशेषज्ञों के दल को तैनात किया गया है । राज्यों से बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है ।

Nav Pradesh | नक्सलगढ में CM भूपेश बघेल | नारायणपुर की सभा में पीएम मोदी पर जमकर बरसे | कही ये बात

https://www.youtube.com/watch?v=wsU9iU6xBRM
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *