Accident: बस-टैंकर में भयानक भिड़ंत, आठ की मौके पर मौत, 36 गंभीर… |

Accident: बस-टैंकर में भयानक भिड़ंत, आठ की मौके पर मौत, 36 गंभीर…

Accident, Terrible collision in bus-tanker, eight dead, 36 serious,

accident

सम्भल। Accident: उत्तर प्रदेश में संभल के धनारी क्षेत्र में बुधवार को घने कोहरे के बीच आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच हुयी भिड़ंत में आठ यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 36 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जबकि घायलों के समुचित इलाज करने के निर्देश दिये हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम मानकपुर की मढैया के निकट यह हादसा (Accident) उस समय हुआ जब अलीगढ़ डिपो की बस टैंकर से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कैंटर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्र ने बताया कि कैंटर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था जबकि सरकारी बस (Accident) मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक किया।

उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया। उन्होने बताया कि सडक दुर्घटना (Accident) की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स पहुंच चुकी है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।

एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने अभी पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है वहीं सूत्रों ने बताया कि मौके से आठ शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी कई और के मरने की संभावना पुलिस ने बताई है। राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *