‘आदिपुरूष’ में सीता का किरदार निभायेगी कृति सैनन!

‘आदिपुरूष’ में सीता का किरदार निभायेगी कृति सैनन!

Kriti Sanon, to play Sita's, character, in 'Adipurush',

Kriti Sanon

मुंबई । Kriti Sanon: बॉलीवुड अभिेनेत्री कृति सैनन फिल्म ‘आदिपुरूष’ में सीता का किरदार निभा सकती हैं। अजय देवगन को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ बना चुके ओम राउत अब बाहुबली फेम प्रभास को लेकर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने जा रहे हैं।

यह फिल्म एक थ्रीडी एक्शन ड्रामा होगी। फिल्म (Kriti Sanon) को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रामायण का भी एक हिस्सा होगा।

https://www.instagram.com/p/CGopX4xA29D/

चर्चा है कि कृति सैनन (Kriti Sanon) फिल्म में ‘सीता’ का किरदार निभाती दिखाई देंगी। निर्देशक ओम राउत ने हाल ही में कृति को फिल्म स्क्रिप्ट सुनाई और वह उनके किरदार से काफी प्रभावित हुईं। कृति को स्क्रिप्ट पसंद आई है।

फिल्म (Kriti Sano) की पूरी स्टारकास्ट को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी। वर्ष 2021 से फिल्म की टिंग के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। सैफ अली खान रावण के अवतार में नजर आएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *