शर्मनाक! जिला अस्पताल में कारनामा, कोरोना से मृत महिला के शव से गहने गायब, 18...

शर्मनाक! जिला अस्पताल में कारनामा, कोरोना से मृत महिला के शव से गहने गायब, 18…

corona dead woman ornaments lost, district hospital nagar, navpradesh,

corona dead woman ornaments lost

नगर/ए.। अस्पताल में एक कोरोना पीड़ित मृत महिला (corona dead woman ornaments lost) के गहने गायब कर दिए गए। कोरोना से जब महिला (corona dead woman ornaments lost) की मौत हो गई तो उसके शव पर गहने नहीं थी। परिजनों का कहना है कि जब मृतका का शव उन्हें सौंपा गया तो उस पर गहने नहीं थे। मामला  महाराष्ट्र  के नगर स्थित जिला अस्पताल का है। महिला के परिजनों ने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत की पुलिस ने जिला अस्पताल (district hospital nagar) को पत्र लिखकर अस्पताल के संबंधित वार्ड के सीसीटीवी फुटेज मंगाए हैं।

18 सितंबर को हुई मौत

मृत महिला के परिजनों के मुताबिक, 18 सितंबर को महिला नगर के जिला अस्पातल (district hospital nagar) के आईसीयू वार्ड में मौत हुई। लेकिन जब उन्हें शव सौंपा गया तो उन्होंने देखा कि उस पर गहने नहीं है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की। पुलिस ने अस्पताल से 18 सितंबर के आईसीयू वार्ड के दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक सीसीटी फुटेज मंगाए  हैं। आगे की जांच की जा रही है।   

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *