12 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले घटे, छत्तीसगढ़ में… |

12 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले घटे, छत्तीसगढ़ में…

Last 24 hours in a country, Karnataka and AP, 12 states and UT, corona virus,

corona cg

नई दिल्ली। देश में एक पिछले 24 घंटों (Last 24 hours in a country) में कर्नाटक और आंध्रप्रदेश समेत (Karnataka and AP) 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों (12 states and UT) में कोरोना वायरस (corona virus) महामारी के सक्रिय मामले घटे है।

कर्नाटक में सबसे अधिक 3211, आंध्र प्रदेश में 1147, तमिलनाडु में 564, झारखंड में 267, तेलंगाना में 190, असम में 110, मणिपुर में 100, ओडिशा में 79, बिहार में 49, त्रिपुरा में 18, दादरा नगर हवेली और दमन दीव में 14 तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सात सक्रिय मामले कम हुए है।

पिछले दस दिनों में तीन जिलों ने बढ़ाई चिंता

वहीं छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो पिछले दस दिनों से लगातार यहां दो हजार का आकड़ा हो रहा है। सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर में मिल रहे हैं। वहीं प्रदेश में रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में पिछले 10 में संक्रमितों के आकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है।

24 घंटे में मिले 97,570 नए मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में इस संक्रमण के 97,570 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 46,59,985 हो गया। वहीं 36,24,196 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 9,583,16 सक्रिय मामले हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=tXHiqqtfNdA
NAVPRADESH TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *