'बियोन से शरमा जाएगा' को देखकर करीना बोली-तुम बहुत हॉट लगती हो… |

‘बियोन से शरमा जाएगा’ को देखकर करीना बोली-तुम बहुत हॉट लगती हो…

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Bollywood actress Ananya Pandey) की आने वाली अपकमिंग फिल्म (Upcoming movie) ‘खाली पीली’ (khaali peeli )को लेकर सुर्खियों (Headlines) में बनी हुई है। अनन्या पांडे के साथ इस फिल्म में इशान खट्टर भी नजर आने वाले है।

https://www.instagram.com/p/CE3XFCQl2_e/

अनन्या और इशान के साथ एक सॉन्ग बियोन से शरमा जाएगा रिलीज हो गया है जिसे देख कर करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा तुम बहुत हॉट लगती हो, वेल डन इसके बाद अनन्या पांडे ने भी करीना का धन्यवाद किया और कहा आप मेरी फेवरेट है।

ेकोरोना काल के कारण यह फिल्म खाली पीली सिनेमा घरों में नहीं लग पाई है लेकिन इसे ओटीटी प्लेटफार्म जी प्लेक्स पर 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *