घर की दीवार गिरी, मिट्टी से दबकर बच्चे की मौत

घर की दीवार गिरी, मिट्टी से दबकर बच्चे की मौत

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। ग्रामीण अंचल रानीगांव में घर के किनारे खेल रहे बच्चों के ऊपर मकान की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से दो मासूम बच्चे दीवार की मिट्टी में दब गए। जहां घटनास्थल पर ही एक बच्चे की मौत हो गई। वही दूसरे बच्चे को गंभीर अवस्था में लेकर ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है। जहां पर उसकी इलाज जारी है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर रतनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ के उपरांत उनका बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया। जहां पर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए रतनपुर पुलिस ने बच्चे के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्रामीण अंचल रानीगांव के ग्रामीण योगेश साहू और मनोज कुमार यादव का भवन वन विभाग के कउहा प्लांट टेंशन के अंदर है। दोनों ही ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की जमीन पर बेजा कब्जा कर मकान बनाया गया है, जिसे कि वन विभाग के द्वारा पूर्व में भी नोटिस देकर हटाने की बात कही गई थी। लेकिन ग्रामीण ने अपनी बेजा कब्जा नहीं हटाया। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार यादव का पुत्र हर्ष कुमार यादव उम्र 8 वर्ष बुधवार की शाम अपने दोस्त कमल साहू पिता योगेश साहू उम्र 7 वर्ष के साथ खेल रहा था। इसी बीच उसके दो दोस्त और आ गए जिसके साथ दोनो खेलने में व्यस्त हो गए। इसी दौरान खेलते खेलते हर्ष कुमार यादव और कमल साहू मिट्टी के बने जर्जर मकान के पास पहुंच गए। जहां पर दोनों ही इस मकान के किनारे खेल रहे थे। तभी मकान का दीवाल अचानक भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। जिसके चलते दोनों बच्चे मकान के मिट्टी से दब गए। यह देखकर आसपास के पड़ोसी घरों के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर मिट्टी हटाने तक हर्ष कुमार यादव की मौत हो चुकी थी। वही उसके दूसरे दोस्त कमल साहू के ऊपर से भी ग्रामीणों ने मिट्टी हटाया तब वह जीवित था। जिसे गंभीर अवस्था में लेकर ग्रामीण रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने कमल साहू की गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया। जहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने रतनपुर पुलिस को दिया। तब रतनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। जहां पर उसने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद उनका बयान लिया। बुधवार को रात हो जाने पर पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। सुबह रतनपुर पुलिस पुन:घटनास्थल पर पहुंचकर फिर इस मामले की जांच में जुट गई। वही इस मामले की आसपास पड़ोसियों से पूछताछ के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात मृतक हर्ष कुमार यादव की शव को पुलिस ने उसके परिजनों को अंतिम दाह संस्कार के लिए सौंप दिया है। जिसका आज गांव में परिजनों ने अंतिम दाह संस्कार कर दिया है। वही फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *