WHO की फंडिंग पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगार्ई रोक, गुटेरेस ने कहा-
डब्ल्यूएचओ का फंड रोकने के लिए यह सही समय नहीं: गुटेरेस
वाशिंगटन(स्पूतनिक)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को अमेरिका (US) से मिलने वाले फंड (Fund) पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनााल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने रोक (stop) लगाने के निर्देश (Instructions) दिए है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने में असफल रहने तथा इससे संबंधित सही जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस वार्ता के दौरान कहा, आज मैं अपने प्रशासन को डब्ल्यूएचओ (WHO) की फंडिंग रोकने का निर्देश दे रहा हूं। कोविड-19 को लेकर कुप्रबंधन और इसके बढ़ते हुए संक्रमण को छुपाने में डब्ल्यूएचओ (WHO) की भूमिका की समीक्षा की जाएगी। श्री ट्रम्प ने कहा कि कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति (US President Donald Trump) ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत के साथ ही डब्ल्यूएचओ इसे काबू करने में असफल रहा और इससे संबंधित वास्तविक स्थिति को लगातार छुपाता रहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ को प्रति वर्ष 40 से 50 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
फंड रोकने के लिए यह सही समय नहीं
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का फंड रोकने के लिए यह सही समय नहीं है। श्री गुटेरेस का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने प्रशासन को डब्ल्यूएचओ को अमेरिका की ओर से दिये जाने वाले फंड को रोकने का निर्देश दिया है।
उन्होंने, “यह समय डब्ल्यूएचओ (WHO) या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लडऩे वाले किसी अन्य मानव निर्मित संगठ के अभियान के स्रोतों की कमी करने करने का समय नहीं है। जैसा कि मैंने पहले कहा है, यह समय इस संक्रमण को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एकजुट होने का है।