DRG Operation Chhattisgarh : डीआरजी–माओवादी मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए, हथियार बरामद
DRG Operation Chhattisgarh
जिले में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है। माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर निकली डीआरजी (District Reserve Guard) टीम (DRG operation Chhattisgarh) की सुबह माओवादियों से मुठभेड़ हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में तीन ईनामी माओवादी मारे गए हैं और मौके से हथियार बरामद किए गए हैं।
एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि करते हुए बताया कि जवान मौके पर मौजूद हैं और उनके संपर्क में हैं। जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
चिंतागुफा–भेज्जी क्षेत्र में जंगलों के भीतर मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक जिले के चिंतागुफा और भेज्जी थाना क्षेत्र के कारीगुंडुम इलाके में आज सुबह डीआरजी जवानों (security forces action) और माओवादियों के बीच आमना-सामना हुआ।
बताया जाता है कि जैसे ही जवान सर्चिंग करते हुए उस क्षेत्र में पहुंचे, घात लगाए बैठे माओवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई (Maoist encounter Sukma) की।
तीन एसीएम रैंक के नक्सली ढेर, हथियार बरामद
मुठभेड़ में एसीएम रैंक के तीन नक्सलियों के ढेर होने की खबर है। मौके से एके सीरीज सहित अन्य हथियार और सामग्री भी बरामद होने की जानकारी सामने आई है (Naxal weapons recovery)।
फिलहाल मुठभेड़ रुक गई है और जवान पूरे इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। जवानों के लौटने के बाद ही सटीक विवरण की पुष्टि हो पाएगी।
