Airport Security : अब एआई करेगा एयरपोर्ट की सुरक्षा, लालकिला धमाके के बाद बीसीएएस ने जारी की नई गाइडलाइन

Airport Security

Airport Security

लालकिला के पास हुए धमाके के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने देशभर के हवाई अड्डों के लिए नई सुरक्षा गाइडलाइन जारी की है। इन दिशा-निर्देशों के तहत अब देश के हर एयरपोर्ट पर एआई बेस्ड थ्रेट डिटेक्शन सिस्टम ( Airport Security) लगाया जाएगा।

BCAS ने एयरपोर्ट प्रबंधन को निर्देश दिया है कि सुरक्षा मानकों पर तुरंत अमल किया जाए। मंगलवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम नजर आए। टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 के बाहर दिल्ली पुलिस और CISF जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई। पार्किंग एरिया में वाहनों की सघन जांच और स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी ली जा रही थी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, हर एयरपोर्ट पर अब रियल टाइम एआई आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम (Airport Security ) लगाया जाएगा, जो संदिग्ध गतिविधियों, वस्तुओं या व्यक्तियों की पहचान तुरंत कर सकेगा। इसके अलावा, नो-फ्लाई लिस्ट का विस्तार करते हुए अब थ्रेट असेसमेंट क्राइटेरिया में कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े संदिग्धों को शामिल किया गया है।

ऐसे व्यक्तियों को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी। BCAS ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी एयरपोर्ट्स पर 100 प्रतिशत CCTV कवरेज, फेस रिकग्निशन कैमरे, और AI एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर का प्रयोग अनिवार्य किया जाए। वहीं, टेलीग्राम और डार्कनेट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।

एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा का नया फॉर्मेट

टर्मिनल दो और तीन के फोरकोर्ट एरिया में जितने भी कूड़ेदान हैं, उन पर भी पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही थी। CISF का डॉग स्क्वॉड फोरकोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सक्रिय दिखा। फूलों और पौधों के गमलों की तलाशी से लेकर बख्तरबंद वाहनों की मूवमेंट तक, हर गतिविधि की निगरानी की जा रही थी।

एयरपोर्ट अधिकारियों (AI Threat Detection Airport Security India) ने बताया कि इस समय देशभर के सभी बड़े हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, रायपुर, पटना पर नई गाइडलाइंस लागू कर दी गई हैं। यात्रियों को उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि अतिरिक्त सुरक्षा जांच से उड़ान में देरी न हो।