Witchcraft Scam Chhattisgarh : जादू-टोने के नाम पर महिला से ठगी: बीमार उपनिरीक्षक के इलाज के बहाने तीन लोगों ने उड़ाए ₹2.72 लाख

Witchcraft Scam Chhattisgarh

Online Fraud

जिले में जादू-टोने के नाम पर एक और धोखाधड़ी का मामला (Witchcraft Scam Chhattisgarh) सामने आया है। यहां एक बीमार पुलिस उपनिरीक्षक की पत्नी से तीन ठगों — दो महिलाओं और एक पुरुष — ने पति का इलाज कराने के बहाने ₹2.72 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित महिला की शिकायत पर बालोद पुलिस ने बीएनएस की धारा 3(5) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीमार पति के इलाज के नाम पर किया विश्वास हासिल

पुलिस के अनुसार, ग्राम खैरवाही, थाना डौंडी निवासी घनेश्वरी ठाकुर, जो गृहिणी हैं, उनके पति बीनूराम ठाकुर पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक हैं और फिलहाल जिला बेमेतरा में पदस्थ हैं। वर्ष 2023 में बिरनपुर घटना के दौरान लगी गंभीर चोट के कारण उनका बायां अंग निष्क्रिय (Witchcraft Scam Chhattisgarh) हो गया। इलाज के लिए दंपती ग्राम झलमला में किराए के मकान में रह रहे थे। विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ। “जादू-टोना हुआ है” कहकर शुरू की ठगी

तीज त्योहार के दौरान एक महिला तिखुर बेचने के बहाने मोहल्ले में आई और घर आकर बीमार उपनिरीक्षक की हालत देखकर बोली कि “आपके पति पर जादू-टोना किया गया है।” उसने दावा किया कि उसके जान-पहचान का एक बैगा इस बीमारी को दूर कर देगा। महिला ने नवरात्रि की पंचमी के दिन “बैगा” को लाने की बात कही।

26 सितंबर 2025 को दोपहर तीन बजे, वह महिला एक अनजान महिला और पुरुष के साथ घनेश्वरी के घर पहुंची।
तीनों ने घर में मूर्ति रखकर पूजा-पाठ शुरू किया और फिर आटा, चावल, दीया और पैसे की मांग की।

धमकाकर ले गए नकदी और जेवर

जब घनेश्वरी ने पैसे नहीं होने की बात कही, तो ठगों ने डराया — “अगर तुमने सहयोग नहीं किया, तो तुम्हारे घर अनर्थ हो जाएगा, पति की बीमारी और बढ़ जाएगी।” डरकर महिला ने पति के इलाज के लिए रखे ₹1.67 लाख रुपये पूजा स्थल पर रख दिए।

इसके बाद ठगों ने कहा कि पूजा तभी सफल होगी जब सोना-चांदी चढ़ाया जाएगा। घबराकर घनेश्वरी ने गले से 50 हजार रुपये का मंगलसूत्र और 5 हजार रुपये की चांदी की पायल उतारकर (Witchcraft Scam Chhattisgarh) रख दी। तीनों ने पूजा का नाटक कर रकम और जेवर अपने साथ ले जाकर कहा — “माता के आसन में छुआकर आशीर्वाद लेकर वापस कर देंगे।” लेकिन इसके बाद वे रफूचक्कर हो गए और दोबारा नहीं लौटे।

₹2.72 लाख की संपत्ति लेकर हुए फरार

कुल मिलाकर आरोपियों ने ₹2.72 लाख रुपये की संपत्ति (नकद व जेवर) लेकर फरार हो गए। घटना के बाद घनेश्वरी ठाकुर ने बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

You may have missed