Jammu-Kashmir Militants : आतंकियों से मुठभेड़…एक जवान शहीद…जंगल में तलाशी अभियान जारी…

Jammu-Kashmir Militants : आतंकियों से मुठभेड़…एक जवान शहीद…जंगल में तलाशी अभियान जारी…

Jammu-Kashmir Militants

Jammu-Kashmir Militants

Jammu-Kashmir Militants : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के ऊंचाई वाले वन क्षेत्र में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम का आतंकवादियों से सामना हुआ। शुक्रवार शाम शुरू हुए इस अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसने रविवार तड़के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, उधमपुर के डूडू-बसंतगढ़ इलाके और डोडा जिले के भद्रवाह स्थित सेओज धार वन क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान (Jammu-Kashmir Militants) समूह (एसओजी) ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें जवान बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी शहादत हो गई।

घेराबंदी और सघन सर्च

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को रातभर घेराबंदी में रखा गया। शनिवार सुबह फिर से व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अनुमान है कि दो से तीन आतंकी घने जंगल में छिपे हो सकते हैं। सेना और पुलिस ने इलाके में ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ अतिरिक्त (Jammu-Kashmir Militants) बल भेजे हैं। अभी तक आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

कठुआ में भी सर्च जारी

उधर, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भी सुरक्षा बलों ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नर्सरी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस इलाके को पहले भी आतंकियों की घुसपैठ के लिए संवेदनशील माना गया है। मार्च में यहां हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन (Jammu-Kashmir Militants) जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर किए गए थे, जबकि चार सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। फिलहाल उधमपुर और आसपास के जिलों में संयुक्त ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed