Absentee Staff Removed Jashpur : ड्यूटी से गायब रहे संविदा कर्मचारी…कलेक्टर ने की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई…

Absentee Staff Removed Jashpur
Absentee Staff Removed Jashpur : जिले में प्रशासनिक अनुशासन को मजबूत करते हुए कलेक्टर रोहित व्यास ने समग्र शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत 6 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। ये सभी कर्मचारी लंबे समय से बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित थे और विभागीय नोटिस का भी जवाब नहीं दे रहे थे।
इन कर्मचारियों पर गिरी कार्रवाई की गाज:
सेवाएं समाप्त किए गए कर्मियों में
लेखापाल पुष्पा टोप्पो,
बीआरपी समावेशी शिक्षा की ज्योति साहू और कु. मेघा दुबे,
सूचना प्रबंध समन्वयक नवीन कुमार पटेल,
भृत्य सविता बाई और नंदकिशोर चौहान शामिल हैं।
कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-03 का उल्लंघन मानते हुए की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय(Absentee Staff Removed Jashpur) जिम्मेदारियों से मनमानी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, विशेषकर जब बात बच्चों की शिक्षा से जुड़ी हो।