Harjit Singh Laddi :  कपिल शर्मा का कैफ़े बना आतंकी निशाना…खालिस्तानी 'लाडी' का नाम सामने आया…NIA ने रखा 10 लाख इनाम…

Harjit Singh Laddi :  कपिल शर्मा का कैफ़े बना आतंकी निशाना…खालिस्तानी ‘लाडी’ का नाम सामने आया…NIA ने रखा 10 लाख इनाम…

Harjit Singh Laddi

नई दिल्ली, 11 जुलाई| Harjit Singh Laddi :  अंतरराष्ट्रीय कॉमेडी आइकन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट “Cups Café” पर गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह उर्फ ‘लाडी’ का नाम सामने आ रहा है, जिसने कथित तौर पर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। इस हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और एनआईए ने आरोपी पर ₹10 लाख का इनाम घोषित कर दिया है।

कौन है ‘हरजीत सिंह उर्फ लाडी’?

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा एक कुख्यात खालिस्तानी आतंकी

विदेश में सक्रिय नेटवर्क का कोऑर्डिनेटर, खासकर यूरोप और पाकिस्तान के जरिए पंजाब पर फोकस

भारत में आतंकी फंडिंग, हथियार सप्लाई और भर्ती के लिए (Harjit Singh Laddi)जिम्मेदार

अप्रैल 2024 में विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या का मास्टरमाइंड

पाकिस्तान में छिपे BKI चीफ वधावा सिंह बब्बर के इशारों पर करता है काम

क्यों है भारत के लिए खतरा?

हरजीत सिंह ‘लाडी’ एक ऐसा नाम है, जो कनाडा, यूरोप, पाकिस्तान और भारत में फैले एक सिंक्रनाइज़्ड आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

इसका मुख्य उद्देश्य है:

पंजाब को अस्थिर करना

धार्मिक आधार पर तनाव बढ़ाना

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित पनाहगाहों से ऑपरेशन चलाना

एनआईए ने लाडी को मोस्ट वांटेड टेररिस्ट घोषित कर रखा (Harjit Singh Laddi)है।

कपिल शर्मा के कैफ़े पर गोलीबारी: क्या हुआ?

घटना कनाडा के सरे शहर में हुई

स्थानीय समयानुसार रात 1:50 बजे फायरिंग

कैफे पर गोलियां बरसाई गईं, लेकिन कोई घायल नहीं (Harjit Singh Laddi)हुआ

पुलिस जांच जारी है, कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *