HCBL Cooperative Bank License Cancelled : अब न जमा, न निकासी…HCBL बैंक पर लगी ताला…98.69% खाताधारक होंगे प्रभावित...!

HCBL Cooperative Bank License Cancelled : अब न जमा, न निकासी…HCBL बैंक पर लगी ताला…98.69% खाताधारक होंगे प्रभावित…!

लखनऊ, 22 मई|  HCBL Cooperative Bank License Cancelled : लखनऊ के एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक से अब ग्राहक न तो पैसे निकाल पाएंगे और न ही जमा कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बैंक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। कारण साफ है: बैंक के पास ना पर्याप्त पूंजी है, ना मुनाफे की उम्मीद।

ग्राहकों के लिए क्या बदला?

बैंक बंद: HCBL बैंक ने 19 मई की शाम से सभी बैंकिंग कार्य रोक दिए हैं।

ना निकासी, ना जमा: ग्राहकों को अपने ही खातों से लेनदेन की अनुमति नहीं है।

बचत की सुरक्षा? RBI ने बताया कि लगभग 98.69% ग्राहक ₹5 लाख तक की राशि DICGC बीमा के तहत वापस पा (HCBL Cooperative Bank License Cancelled)सकेंगे।

5 लाख तक मिलेगा बीमा का पैसा – कैसे?

ग्राहकों को उनकी जमा राशि का पैसा Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) के माध्यम से मिलेगा।

RBI ने बताया कि अब तक ₹21.24 करोड़ की बीमित राशि का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।

बैंक बंद होने की असली वजह क्या है?

बैंक बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की शर्तें पूरी नहीं कर पा रहा था।

पूंजी और कमाई दोनों में (HCBL Cooperative Bank License Cancelled)गिरावट।

बैंक के चलते रहने से ग्राहकों का पैसा खतरे में था।

इसलिए, RBI ने बैंक को बंद करना ग्राहक हित में समझा।

और भी बैंक हैं लिस्ट में!

एचसीबीएल अकेला नहीं है — पिछले महीने भी RBI ने कई को-ऑपरेटिव बैंकों के लाइसेंस रद्द किए:

कलर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक, अहमदाबाद

अजंता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, औरंगाबाद

इंपीरियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, जालंधर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed