गरियाबंद : एसडीओ को किसानों ने बनाया बंधक

गरियाबंद : एसडीओ को किसानों ने बनाया बंधक

राजिम। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के बेलर गांव में आज बुधवार को उस समय हालात गर्म हो गए जब नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के एसडीओं को बंधक (mortgage to sds) बना लिया। करीब 600 एकड़ में लगी रबी फसल पानी की कमी से सूखने की कगार पर है और 10 दिन से पानी की गुहार लगाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसानों का सब्र आखिरकार टूट गया।

किसानों का कहना है कि नहर से पानी नहीं मिलने से रबी फसल बर्बाद होने की स्थिति में है. जब तक जलाशय से पानी नहीं आ जाता जब तक धरने पर बैठे रहेंगे। किसानों ने सिंचाई विभाग के स्ष्ठह्र को गांव में ही रोक लिया है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं किसान पानी देने की मांग पर अड़े हैं।

400 एकड़ फसल खतरे में
बेलर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि नहर में पानी होते हुए भी उन्हें सप्लाई नहीं दी जा रही है. नतीजतन, 400 एकड़ से ज्यादा रकबा सूख रहा है. किसान लगातार विभाग से संपर्क कर रहे थे, लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. अब उन्होंने दो टूक कह दिया है कि जब तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आएगा, तब तक स्ष्ठह्र को छोड़ा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *