सीबीएसई : युक्ता शर्मा को मिला 92.5 प्रतिशत अंक
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के परिणाम घोषित
कवर्धा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) 2019 के 12वीं के नतीजों की घोषणा गुरुवार कर दी गई है। छात्र अपना रिजल्ट बेबसाईट पर देख रहे है। इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। कु.युक्ता शर्मा पिता पारस शर्मा की पुत्री है। डीएवी स्कूल लडुवा पंडरिया की छात्रा हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल लडुवा कक्षा 12वीं का परिणाम उत्कृष्ट रहा। युक्ता ने अपने प्रतिफल का श्रेय माता-पिता एवं स्कूल की शिक्षको को दी है। सीबीएससी ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया है जिसमे पंडरिया ब्लॉक के एकमात्र उच्चतर माध्यमिक सीबीएसई विद्यालय डीएवी स्कूल लडुवा के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा, विद्यालय के प्राचार्य मनोज शंकर ने बताया कि कामर्स संकाय में युक्ता शर्मा ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा तथा विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। विज्ञान समूह से कांति साहू ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार साक्षी शर्मा ने 83 प्रतिशत, जान्हवी पात्रे ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान समूह में कुल 20 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। कामर्स संकाय में युक्ता शर्मा ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा तथा विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद अस्मित कौर लूथरा ने 81 प्रतिषत तथा दुर्गेश चंद्रवंशी ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कामर्स संकाय में क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का रिजल्ट 70 प्रतिशत रहा। दो विद्यार्थियों क्रमश: ख्याति चंद्रवंशी एवं जान्हवी पात्रे ने फिजिकल एजुकेशन विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किये, इस प्रकार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना अपने माता-पिता, गुरुजनों, विद्यालय तथा इस क्षेत्र का नाम रोशन किया।