Honeytrap: पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर वीडियो बनाकर ऐंठ लिए 50 लाख रुपये ! VIDEO परिवार को भेजने की धमकी
-श्वेता ने मेहुल को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची
जमशेदपुर। Honeytrap: खुलासा हुआ है कि एक युवती ने मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी से ठगी की है। जमशेदपुर की एक युवती ने पहले तो मुंबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर अधिकारी को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद उन्होंने उसे एक होटल में बुलाया और बिना कपड़ों के उसका वीडियो बनाया। साथ ही कहा गया है कि इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अधिकारी से 50 लाख रुपये की ठगी की और पिटाई भी की।
पुलिस के मुताबिक जमशेदपुर (Honeytrap) की रहने वाली श्वेता की सोशल मीडिया के जरिए मुंबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी मेहुल शाह से दोस्ती हुई। ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों पहले तो एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच किसी वजह से दोनों में बहस हो गई और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद श्वेता रांची चली गईं।
श्वेता (Honeytrap) ने इस बारे में अपने दोस्तों को बताया। इसके बाद स्वेता ने मेहुल को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची। आरोपी श्वेता ने मेहुल को अपना अश्लील वीडियो भेजा और उससे मिलने की इच्छा जताई। उन्होंने मेहुल को मुंबई से रांची बुलाया। मेहुल के रांची पहुंचते ही श्वेता और उसकी सहेलियों ने सबसे पहले उसे शहर घुमाया। इसके बाद उसने रांची के एक प्रतिष्ठित होटल में मेहुल के लिए कमरा बुक कराया। जहां श्वेता और मेहुल रह रहे थे। इसी बीच श्वेता ने मेहुल का अश्लील वीडियो बना लिया।
इस घटना के बाद स्वेता ने मेहुल को वीडियो वायरल (Video viral) करने की धमकी दी थी। साथ ही उसने ये वीडियो मेहुल के परिवार को भेजने की धमकी भी दी। मेहुल के मुताबिक श्वेता और उसके साथियों ने हवाला के जरिए उससे करीब 50 लाख रुपये ऐंठे।
इसके बाद भी स्वेता उससे और पैसे की मांग करने लगी। यह पैसे नहीं दिए तो उसने अपने दोस्तों की मदद से उसे पीटा। इस बीच पीडि़त मेहुल की पत्नी ने रांची एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने श्वेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।