CG Liquor Scam : रायपुर लाये गए अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी, अनवर-अरुणपति 14 अगस्त तक ED रिमांड पर
उत्तर प्रदेश से ईडी रायपुर लेकर पहुंची, कुछ ही देर में कोर्ट में पेश किया जायेगा
रायपुर/नवप्रदेश। CG Liquor Scam : मेरठ जेल से रायपुर लाये गए अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को आज ED ने कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों की दलीलों को सन्नी के बाद माननीय न्यायलय ने ED को दोनों की 7 दिनों की रिमांड मंजूर कर ली। अब 7 दिन तक ED पूछताछ करेगी। छत्तीसगढ़ में नकली होलोग्राम और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की रिमांड ED को मिल गई है। 14 अगस्त तक दोनों ED के रिमांड में रहेंगे।
दो हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ED उत्तर प्रदेश से रायपुर लेकर आ गई है। अब से कुछ ही देर में आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। ताकीद रहे कि अनवर ढेबर को पहले ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था और पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेजा गया था।
बाद में हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई। एपी त्रिपाठी को भी उसी समय गिरफ्तार किया गया था। दोनों मेरठ जेल में बंद थे और अब इन्हें रायपुर लाया गया है।
इनके खिलाफ नकली होलोग्राम के मामले में भी केस दर्ज है, जिसमें पूछताछ के लिए इन्हें रायपुर लाया गया है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद ईडी दोनों से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि दोनों आरोपियों को मेरठ जेल से लाने के दौरान सीसीटीवी कैमरा, वाइस रिकॉर्डर और जीपीएस की निगरानी में रखा गया था।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला करीब 2500 करोड़ रुपये का है। 2019 से 2022 तक राज्य में नकली होलोग्राम लगाकर अवैध तरीके से शराब घोटाला किया गया है।ईडी के डर से ही नकली होलोग्राम, डिस्टलरियों को वितरण, खाली बोतल और अवैध शराब की बिक्री के माध्यम से राज्य सरकार को करीब 2500 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई है।