श्रमिकों को सर्वाधिक रोजगार देने में कबीरधाम प्रदेश में अव्वल

श्रमिकों को सर्वाधिक रोजगार देने में कबीरधाम प्रदेश में अव्वल

Kawardha-Kabirdham District: Employment Guarantee Scheme

Kawardha-Kabirdham District: Employment Guarantee Scheme

  • रोजगार गारंटी योजना में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले ने मारी बाजी
  • पंचायतों में चल रहे हैं 1290 कार्यों में ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार

कवर्धा/नवप्रदेश। Kawardha-Kabirdham District Employment Guarantee Scheme: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रदेश में कबीरधाम जि़ले में सर्वाधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 40 लाख मानव दिवस लक्ष्य के विरुद्ध 4& लाख 62 हजार मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है जो लक्ष्य का 109 प्रतिशत है।

कबीरधाम जिले ने बहुत से बड़े जिलों को रोजगार देने के मामले में पीछे छोड़ दिया है, जिसमें दूसरे नंबर पर जिला बलौदाबाजार &2.21 लाख जिला बिलासपुर &0.70 लाख एवं जिला महासमुंद 28.57 लाख के साथ चौथे नंबर पर है। सर्वाधिक रोजगार देने का यह सिलसिला वर्षों से निरंतर चल रहा है। गौरतलब है कि सर्वाधिक मजदूरों को प्रतिदिन काम देने के साथ ही सर्वाधिक मानव दिवस का रोजगार एवं सर्वाधिक मजदूरी भुगतान भी किया जा रहा है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों की स्वीकृति

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए पूर्व से ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति कर दी गई थी। मार्च से लेकर जून के महीने तक ग्रामीणों को रोजगार (Kawardha-Kabirdham District Employment Guarantee Scheme) की सर्वाधिक आवश्यकता पड़ती है। अभी जिले के &98 ग्राम पंचायतों में 1290 कार्य चल रहे हैं, जिसमें ग्रामीणों को पर्याप्त रोजगार उनके गांव में ही मिल रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 12&597 पंजीकृत परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया है।

70.&7 करोड़ की मजदूरी जारी

अब तक 70 करोड़ &7 लाख 28 हजार रुपए की मजदूरी भुगतान ग्रामीणों को उनके बैंक खाते में सीधे प्राप्त हुई है। इसके साथ ही 22 लाख 11 हजार मानव दिवस का रोजगार जिले की महिलाओं को मिला है जो की प्रदेश में प्रथम स्थान पर है और कुल प्रदाय रोजगार में महिलाओं की भागीदारी 50.68 प्रतिशत है।

इस कारणों से प्रदेश में प्रथम

4&.62 लाख मानव दिवस रोजगार के साथ प्रदेश में सर्वाधिक। औसतन 89180 पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिदिन मिल रहा रोजगार जो प्रदेश में सर्वाधिक है। 22.11 लाख मानव दिवस का रोजगार महिलाओं को जो प्रदेश में सर्वाधिक है। 25&1 दिव्यांगजनों को रोजगार (Kawardha-Kabirdham District Employment Guarantee Scheme) जो प्रदेश में सर्वाधिक है। 12&597 पंजीकृत परिवारों को रोजगार जो प्रदेश में सर्वाधिक है। 70 करोड़ &7 लाख रुपए से अधिक का मजदूरी भुगतान जो प्रदेश में सर्वाधिक है। 1276 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार जो प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *