ISKCON India Chairman Goswami Ji Death : वरिष्ठ संन्यासी गोपाल कृष्ण गोस्वामी के देहांत पर पीएम मोदी ने जताया दु;ख

ISKCON India Chairman Goswami Ji Death : वरिष्ठ संन्यासी गोपाल कृष्ण गोस्वामी के देहांत पर पीएम मोदी ने जताया दु;ख

ISKCON India Chairman Goswami Ji Death :

ISKCON India Chairman Goswami Ji Death :

नवप्रदेश डेस्क। ISKCON India Chairman Goswami Ji Death : वरिष्ठ संन्यासी गोपाल कृष्ण गोस्वामी के देहांत पर पीएम मोदी ने दु;ख जताया। इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष और इस्कॉन के सबसे वरिष्ठ संन्यासियों में से एक गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी का आज निधन हो गया। PM नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ संन्यासी गोपाल कृष्ण गोस्वामी के देहांत पर पीएम मोदी ने दु;ख जताया है।

PM ने 2019 में परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी को याद करते हुए लिखा था, “श्रील गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज एक श्रद्धेय आध्यात्मिक प्रतीक थे, जिन्हें भगवान श्री कृष्ण के प्रति उनकी अटूट भक्ति और इस्कॉन के माध्यम से उनकी अथक सेवा के लिए विश्व स्तर पर सम्मान दिया जाता था।

सुबह 9 बजे के करीब देहरादून में अंतिम सांस ली। 5 मई को शाम 4 बजे पार्थिव शरीर को ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहीं, 6 मई, 2024 को गोपाल कृष्ण गोस्वामी के पार्थिव शरीर को वृंदावन में समाधि दी जाएगी। उन्होंने भारत, कनाडा, केन्या, पाकिस्तान, सोवियत संघ और दुनिया के अन्य हिस्सों में आउटरीच और समुदाय-निर्माण के प्रयासों की देखरेख की। उन्होंने दुनिया भर में दर्जनों मंदिरों और सांस्कृतिक केंद्रों के निर्माण कराया।

बता दें, 1944 में नई दिल्ली में गोपाल कृष्ण गोस्वामी जन्म हुआ था। वे एक मेधावी छात्र थे, जिन्हें सोरबोन विश्वविद्यालय (फ्रांस) और मैकगिल विश्वविद्यालय (कनाडा) में अध्ययन करने के लिए दो छात्रवृत्तियां दी गई थी। उन्होंने 1968 में कनाडा में अपने गुरु और तब से उन्होंने सभी की शांति और कल्याण के लिए भगवान श्री कृष्ण और सनातन धर्म की शिक्षाओं को दुनिया के साथ साझा कर सके इसके लिए खुद को समर्पित कर दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *