Chhattisgarh Administrative News : हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे IAS सोनमणि बोरा बनाए गए प्रमुख सचिव
आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग की मिली जिम्मेदारी
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Administrative News : छत्तीसगढ़ कैडर के IAS सोनमणि बोरा केंद्र में 2019 से लैंड मैनेजमेंट जॉइंट सेक्रेटरी थे। उनके आने से प्रदेश में अभी दो प्रमुख सचिव हो गए हैं। 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने पोस्टिंग दी है। सरकार ने उन्हें आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है।
मूलत असम के रहने वाले हैं। वे छत्तीसगढ़ कैडर के 1999 बैच के IAS है। राज्य के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। बोरा ने अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से सर्विस ज्वाइन की थी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्हें दुर्ग जिले में पहली पोस्टिंग मिली थी।
बोरा रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर चांपा और कबीरधाम जिले में कलेक्टर रह चुके हैं। बिलासपुर संभाग के कमिश्नर भी रहे। वहीं, सोनमणि बोरा राज्यपाल के सचिव समेत कई बड़े पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।