महादेव की भक्ति में लीन हुए अक्षय कुमार; आज रिलीज हुआ 'शंभू', Shambhu Official Video

महादेव की भक्ति में लीन हुए अक्षय कुमार; आज रिलीज हुआ ‘शंभू’, Shambhu Official Video

Akshay Kumar engrossed in the devotion of Mahadev; 'Shambhu' song released today, Shambhu Official Video

Shambhu Official Video

-अपने टैलेंट के दम पर इस एक्टर ने एक अलग पहचान बनाई है

Shambhu (Official Video) बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। अपने टैलेंट के दम पर इस एक्टर ने एक अलग पहचान बनाई है। वह लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। खिलाड़ी कुमार ने एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में भी हाथ आजमाया है। ‘ओएमजी 2’ में शिव भक्त का किरदार निभाने के बाद अब अक्षय की आवाज में ‘शंभू” गाना दर्शकों के सामने आया है।

अक्षय कुमार का गाना ‘शंभू’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने में अपनी आवाज देने के साथ-साथ एक्टर शानदार डांस भी करते नजर आ रहे हैं। इस गाने का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है और संगीत विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने दिया है। गाने को अक्षय कुमार के साथ सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने गाया है। गाने के बोल अभिनव शेखर ने लिखे हैं। ‘शंभू’ गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया। नेटिज़ेंस ने ‘हर हर महादेव’ जैसे कमेंट किए हैं।

अक्षय कुमार ने पहली बार अपनी आवाज में कोई गाना नहीं गाया है। इससे पहले भी अक्षय कुमार कई गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। अक्षय ने फिल्म टशन में एक गाना भी गाया है। इसके बाद अभिनेता ने स्पेशल 26 में ‘मुज में तू’ गाना गाया। स्पेशल 26 का ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था। अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज हुई थी। अब वही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *