high court of chhattisgarh: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नवनियुक्त न्यायाधीश अरविंद वर्मा ने ली शपथ

high court of chhattisgarh: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नवनियुक्त न्यायाधीश अरविंद वर्मा ने ली शपथ

high court of chhattisgarh,

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (high court of chhattisgarh) के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने सोमवार को नवनियुक्त न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा को शपथ दिलाई।

श्री वर्मा का जन्म अंबिकापुर में हुआ और उनकी शिक्षा भी अम्बिकापुर से ही हुई है। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की है।


श्री वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में अधिवक्ता के रूप में की। उन्होंने 2006 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (high court of chhattisgarh) में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति प्राप्त की। 2022 में उन्हें हाईकोर्ट का स्थाई न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत, अधिवक्ता सुनील ओटवानी, अखण्ड प्रताप व छग हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

वर्मा के शपथ ग्रहण के साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट(high court of chhattisgarh) में कुल जजों की संख्या 16 हो गई है। छग हाईकोर्ट में जजों के 22 पद स्वीकृत हैं।

वर्मा के शपथ ग्रहण से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समस्त न्यायमूर्तिगण रजिस्ट्री व ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर, प्रमुख सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, रायपुर अधिवक्तागण एवं न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *