CM Vishnu Dev Sai Made A Big Announcement : सूरजपुर जिले को 27 करोड़ 72 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात

CM Vishnu Dev Sai Made A Big Announcement :
रायपुर/नवप्रदेश। CM Vishnu Dev Sai Made A Big Announcement : आज सूरजपुर के जमदेई में आयोजित ’अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह’ में क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले को 27 करोड़ 72 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।

CM Vishnu Dev Sai उन्होंने अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन के अवसर पर 30 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।देवीपुर महामाया मंदिर से पंपापुर रोड चौड़ीकरण के लिए 4.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति।

देवीपुर से नौवापर मार्ग में जोगीगुड़ा नाले में पुलिया निर्माण के लिए 3 करोड़ की स्वीकृति समेत कई विकास कार्यों की सौगात का एलान CM विष्णुदेव साय ने किया है।

LIVE :"अखिल भारतीय बिंझिया समाज" का महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह – सूरजपुर https://t.co/SriyWjC7AM
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 9, 2024