Collector & IAS Officers : कलेक्टर सहित कई आईएएस अफसरों की दूसरी पदोन्नति सूची जारी

Collector & IAS Officers : कलेक्टर सहित कई आईएएस अफसरों की दूसरी पदोन्नति सूची जारी

Transfer Of State Administrative Service Officers :

Transfer Of State Administrative Service Officers :

आईएएस अफसर महादेव कावरे, राजेश सिंह राणा और श्रीमती शारदा वर्मा को विशेष सचिव से सचिव पदोन्नत हुए

रायपुर/नवप्रदेश। Collector & IAS Officers : कलेक्टर सहित कई आईएएस अफसरों को पदोन्नति की दूसरी सूची जारी की गई है। राज्य शासन ने आईएएस अफसर महादेव कावरे, राजेश सिंह राणा और श्रीमती शारदा वर्मा को विशेष सचिव से पदोन्नत करते हुए सचिव बनाया है।

इसी प्रकार श्री नीरज कुमार बनसोड, भा.प्र.से. (2008) जो वर्तमान में भारत सरकार में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत् हैं, को उनसे कनिष्ठ अधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, भा.प्र.से. (2008) के अधिसमय वेतनमान में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अधिसमय वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-14 में प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान करता है।

सत्यनारायण राठौर, भा.प्र.से. (2008) द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् पंजीयक, फम्र्स एवं संस्थाएं के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

4/ विभागीय समसंख्यक पत्र दिनांक 09.11.2023 द्वारा 08 रिक्तियों के निर्धारण हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम 3(2) (।।।) की व्यवस्था अनुसार भारत सरकार से 30 दिवस के भीतर रिक्ति निर्धारण की जानकारी अपेक्षित रहने तथा अघिसमय वेतनमान में रिक्ति उपलब्ध होने से 08 रिक्ति निर्धारित मानी गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *