Police Action Against DJ-Dhumal Operators : SSP के निर्देश पर कान फोड़ू DJ संचालकों पर पुलिस कार्रवाई

Police Action Against DJ-Dhumal Operators : SSP के निर्देश पर कान फोड़ू DJ संचालकों पर पुलिस कार्रवाई

Police Action Against DJ-Dhumal Operators :

Police Action Against DJ-Dhumal Operators :

पुलिस ने किया 3 चारपहिया वाहन, 18 नग साउंड बफर बॉक्स, 1 जनरेटर, 62 स्पीकर, 9 एमप्लीफायर जब्त

रायपुर/नवप्रदेश। Police Action Against DJ-Dhumal Operators : न्यायालय के निर्देशों और नियमों का उल्लंघन करने वाले 3 डीजे-धुमाल संचालकों पर थाना तेलीबंधा, थाना आज़ाद चौक, थाना अमानाका द्वारा कार्रवाई की गई है।

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देशों व कोलहल अधिनियम के अनुसार वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग करना प्रतिबंधित है।

विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम के दौरान ध्वनि प्रदूषण करने की आम जनता द्वारा डी.जे./धुमाल संचालकों के विरूद्ध लगातार प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा बैठक लेकर अभियान निर्देश दिया गया है।

थाना आज़ाद चौक, अमानाका क्षेत्र में जुलूस के दौरान डीजे-धुमाल संचालकों द्वारा निर्धारित समय का उल्लंघन और तय ध्वनि सीमा से अत्यधिक आवाज में डीजे-धुमाल बजाते वाहन पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र संचालित करते कार्रवाई की गई है।

कुल 3 डी.जे./धुमाल संचालकों के कब्जे से कुल 3 नग चारपहिया वाहन, 18 नग बॉक्स, 1 जनरेटर, 62 नग स्पीकर, 9 नग एमप्लीफायर, सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण की जप्ती कर इस्तगासा कोलहल अधिनियम के अंतर्गत माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

0 थाना तेलीबंधा –

पीडब्ल्यूडी ब्रिज के पास क्षेत्र में अनावेदक अंकित देशमुख पिता अभय देशमुख निवासी बालोद के द्वारा आयशर 709 (ट्रक) वाहन क्रमांक CG 24 T 5595 में लाऊड स्पीकर तथा साऊंड बॉक्स सेट कर अत्याधिक तेज गति में धूमाल बजाकर कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन कर रहा था। पुलिस ने 1 आयशर 409 ट्रक, साऊंड बॉक्स 8 नग, लाऊड स्पीकर 35 नग और डिस्को लाइट 15 नग जप्त की।

0 थाना अमानाका –

ग्राम तेंदुआ में तेज आवाज में डी. जे./धुमाल बजाने की सुचना मिलने से थाना अमानाका द्वारा तत्काल मौके पर जाकर DJ को बंद करा कर कोलहल अधिनियम अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन क्रमांक CG 07 CN 2354,18 नग रंगीन लाईट, 6 नग बॉक्स, 27 नग स्पीकर, 1 नग मिक्सर मशीन, 1 नग जनरेटर, 08 नग एमप्लीफायर, जप्त किया गया।

0 थाना आजाद चौक –

रामसागरपारा में तेज आवाज में दज/धुमाल बजाने की सुचना मिलने से थाना आजाद चौक द्वारा तत्काल मौके पर जाकर DJ को बंद करा कर कोलहल अधिनियम अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन क्र. सीजी 07 BQ 4685 04 साउंड बॉक्स बेस, 4 नग पोगा, एक नग एमप्लीफायर, 04 नग LED लाइट जप्त किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *