BIG BREAKING: दिल्ली-NCR में भूकंप के दो तेज झटके, 4.6 और 6.2 रिक्टर स्केल तीव्रता
-दोपहर 2.53 बजे राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में भूकंप के तेज झटके
नई दिल्ली। Earthquake: राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से काफी देर तक जमीन हिलती रही, इस दौरान लोग डर के मारे अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका दोपहर 2.25 बजे महसूस किया गया, इसकी तीव्रता 4.6 थी और भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किमी गहराई में था। आधे घंटे के अंदर दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी। इस भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था, इसलिए इसके झटके काफी तेज और दूर तक महसूस किए गए।
इस बीच पिछले कुछ समय से दिल्ली समेत उत्तर भारत में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है। आज आए भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल प्रशासन इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है।