Breaking Anantnag Encounter : मारा गया TRF का कुख्यात आतंकवादी उजैर खान

Breaking Anantnag Encounter : मारा गया TRF का कुख्यात आतंकवादी उजैर खान

Breaking Anantnag Encounter :

Breaking Anantnag Encounter :

3 अफसर और जवानों की शहादत का बदला पूरा, कोकेरनाग जंगलों से आतंकियों के जले हुए शव बरामद

नवप्रदेश डेस्क। Breaking Anantnag Encounter : अनंतनाग के कोकेरनाग जंगलों से आतंकियों के जला हुआ शव बरामद होने के बाद, लश्कर ए तैयबा आतंकि संगठन का विंग TRF का आतंकवादी, उज़ैर खान की परिवार के सदस्यों से कल ‘DNA’ का नमूना लिया जाएगा । पिछले 10 सालों से यह “A कैटेगरी” का आतंकवादी उजैर खान हमारे सुरक्षाबलों से बचता आ रहा था।

इसी आतंकवादी ने हमारे 5 वीर जवानों को 3 दिन पहले धोखे से मारा था। जिसमें सेना के 2 अफसर और पुलिस के एक DSP भी शामिल थे। अंदरूनी खबरों के मुताबिक, सेना की ‘मुखबिर’ का काम करने वाला डबल एजेंट था।

जिसने कोकेरनाग में आतंकवादी होने की खबर सेना को दिया था। उस ‘डबल एजेंट’ ने आतंकवादियो के साथ मिलकर सेना के काफिले को, आतंकियों की फायरिंग रेंज में लाने की योजना बनाई थी, जिसमें वह सफल हुआ और काफिले को लीड कर रहे 3 अफसर वीरगति को प्राप्त हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *