President planted sapling in Raj Bhavan : राष्ट्रपति ने पारिजात तो राज्यपाल ने रोपा सफ़ेद चंपा फूल का पौधा
रायपुर/नवप्रदेश। President planted sapling in Raj Bhavan : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन परिसर में पौधरोपण किया। श्रीमती मुर्मू ने पारिजात का पौधा लगाया और हरिचंदन ने श्वेत चम्पा का पौधा लगाया।
परंपरा के मुताबिक राजभवन के आतिथ्य में आने वाले अतिविशिष्ट मेहमानों द्वारा पौधारोपण किया जाता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राजभवन रायपुर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का निवास है और परिसर में ही उदंती परिसर एवं कन्हार परिसर भी निर्मित है। दरबार हॉल भी है। उदंती परिसर एवं कन्हार परिसर में राष्ट्रपति मुर्मू आज रात विश्राम करेंगीं।