Building Collapses Junagadh : दो मंजिला इमारत गिरी, 10-12 लोग दबे, राहत-बचाव कार्य जारी

Building Collapses Junagadh

Junagadh News : गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत ढह (Building Collapses Junagadh) गई है। 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। घटनाक्रम करीब 1.30 बजे का है। पूरे गुजरात में भारी बारिश हो रही है। जूनागढ़ में भी पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात थे।

अब तक की खबर के मुताबिक, जहां हादसा हुआ है यह बाजार है। इमारत में नीचे दुकानें और पिछले हिस्से में घर हैं। जिन लोगों के दबे होने की आशंका है, उनमें दुकानों में मौजूद ग्राहक भी शामिल हो सकते हैं। स्थानीय लोगों की मदद से राहत तथा बचाव कार्य चलाया गया है।

एनडीआरएफ की टीम में भी मौके पर पहुंच चुकी है। यहां बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद एनडीआरएफ को तैनात किया गया था। माना जा रहा है कि पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण मकान जर्जर हो गया था और अब भरभरा कर गिर गया। एंबुलेंस बी मौके पर हैं।

You may have missed