Monsoon Session of CG Assembly : विधानसभा के छोटे सत्र पर नेता प्रतिपक्ष का तंज, चर्चा से भागती है कांग्रेस

Monsoon Session of CG Assembly : विधानसभा के छोटे सत्र पर नेता प्रतिपक्ष का तंज, चर्चा से भागती है कांग्रेस

Monsoon Session of CG Assembly: Leader of Opposition's taunt on short session of Assembly, Congress runs away from discussion

cg vidhan sabha

0 नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा : सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब तो देना पड़ेगा, चाहे सत्र छोटा कर ले

रायपुर/नवप्रदेश। Monsoon Session of CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। ये 5वीं विधानसभा का 17वां सत्र होगा। इसबार सत्र के महज़ 4 दिन का रखने पर बीजेपी विधायक दल के नेता नारायण सिंह चंदेल ने भूपेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने चेतवनीभरे लहज़े में साफ कर दिया है कि विधानसभा के छोटे सत्र पर कहा है कि कांग्रेस विपक्ष और चर्चा से भगति है।

नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने यह भी कहा है कि सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब तो देना पड़ेगा, चाहे विधानसभा सत्र छोटा कर ले। आज वीडियो बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार और CM भूपेश बघेल विपक्ष का सामना चर्चा में कर के देखे उन्हें समझ आ जायेगा कि प्रदेश को चार साल में ही उन्होंने कर्ज, भ्रष्टाचार में धकेल दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र(Monsoon Session of CG Assembly)18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और यह सत्र 21 जुलाई तक चलेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। राज्य में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है और चुनाव से पहले यह विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र में कुल 4 बैठकें होगीं।

मानसून सत्र में वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे। यह 5वीं विधानसभा का 17वां सत्र (Monsoon Session of CG Assembly) होगा। चूंकि इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं इस लिहाज से विधानसभा का यह सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह सत्र कई महत्वपूर्ण घोषणाओं से भरा हो सकता है। इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *