ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार नाबालिग की मौत, चालक गंभीर
फिर खून से सनी सड़क, आखिर सड़क हादसों का जिम्मेदार कौन!
नवप्रदेश संवाददाता
बलौदाबाजार। एक वर्ष पहले जिस सड़क पर चलना दूभर था आज उस सड़क पर भारी वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है। लेकिन यह सड़क अब लोगों के जी का जंजाल बन चुका है पुलिस सूत्रों की माने तो करीब 6 माह में ही लगभग एक सैकड़ा लोगो की जान दुर्घटना में चली गई। जबकि एक सैकड़ा से ऊपर लोग गंभीर रूप से घायल है लोगो की माने तो अब यह सड़क मौत की सड़क बन चुकी है जिसमे चलना खतरे से खाली नही है रविवार को सुबह 6:30 बजे कसडोल सर्किट हाउस के समीप एक तेज रफ्तार भारी ट्रक ने फिर एक मोटरसाइकिल सवार मासूम की जान ले ली। मामला कसडोल क्षेत्र का है जहाँ मृतक अमित कैवर्त उम्र 15 वर्ष पिता स्व. परदेसी राम कैवर्त अपने सेठ गणेश शंकर मालिक उम्र 27 वर्ष पिता विनंदराम मालिक के मोटरसाइकिल में सवार होकर दुकान की चाबी लेने बिजली विभाग के तरफ जा रहे थे जिसमें दोनों युवक सर्किट हाउस के समीप पहुंचे थे जिसे मोटरसाइकिल गणेश शंकर मलिक वाहन चला रहा था लेकिन तेज रफ्तार से सामने से आ रही ट्रक क्रमांक ष्टत्र12स् 3085 ने मोटरसाइकिल में पीछे सवार अमित को रौंद दिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि मृतक के शरीर पूरा लहूलुहान था मौके से ट्रक चालक विजय सिंह उम्र 37 वर्ष पिता खेदू सिंह कंडक्टर सलेश कुमार 25 वर्ष पिता कुँवर दास को कसडोल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।