ED Raid in Raipur : शराब कारोबारी के घर सुबह जा घुसे ED के अफसर…पूरे कैम्पस की तलाशी
रायपुर/नवप्रदेश। ED Raid in Raipur : बुधवार को फिर से ED के अफसर एक्शन में आ गए। सुबह खम्हारडीह इलाके में अशोका रतन नाम की सोसाइटी में अफसर गए। यहां एक शराब कारोबारी के घर आए अधिकारियों ने पूरे कैम्पस की तलाशी शुरू कर दी।
पूरी कॉलोनी में इस कार्रवाई की वजह से कई तरह की चर्चाएं थीं। रायपुर के एक बार में भी तलाशी लिए जाने की बात सामने आई है। अपनी कार्रवाई के बारे में ED ने कुछ भी नहीं बताया है। माना जा रहा है देर शाम तक अफसर शराब कारोबारी के घर में ही जमे रहेंगे।
झारखंड से भी जुड़ रहे तार
बुधवार को सुबह ईडी की कार्रवाई के बाद ये बात भी सामने आई कि झारखंड में हुए शराब नीति घोटाले की जांच के तार रायपुर से भी जुड़े हैं। छत्तीसगढ़ के कुछ कारोबारी झारखंड में भी बिजनेस डील को लेकर अफसरों और नेताओं से मिले थे। इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। प्रदेश के केस में भी लगातार ED पूछताछ और जांच जारी रखे हुए है।
ईडी ने कोल परिवहन केस में छत्तीसगढ़ में अक्टूबर 2022 से छापेमारी (ED raid in Raipur) शुरू की है। इसके बाद अब शराब मामले में भी IAS अफसर, नेताओं और कारोबारियों के ठिकानों पर पिछले महीने छापेमारी की गई है।