TI of Dongargarh : छत्तीसगढ़ के इस प्रभावशाली TI का निकाला भव्य विदाई जुलूस…देखते रह गए सब
रायपुर/नवप्रदेश। TI of Dongargarh : छत्तीसगढ़ के एक TI का बिदाई जुलूस शाही अंदाज में निकला। इससे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों ने किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की ऐसी विदाई नहीं देखी होगी। एसपी से लेकर आईजी या अन्य कई वरिष्ठों ने अच्छा काम किया और चले गए, लेकिन ऐसा जुलूस कभी नहीं निकला। इस टीआई का जलवा देखकर बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।
बता दें, डोंगरगढ़ के टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का बिलासपुर ट्रांसफर हुआ है। उनका सिंगल आर्डर निकला है। सरकार में सिंगल आर्डर तभी निकलता है, जब किसी मुलाजिम के खिलाफ कार्रवाई की जाती है या फिर बड़ा एप्रोच लगा हो। अब सिंगल आर्डर निकला है, तो जुलूस तो बनता ही है। सड़क को जाम कर पुलिस ने टीआई का जुलूस निकाल दिया। बताते हैं, गाड़ी भी टीआई की पर्सनल है। बिलासपुर आरटीओ की गाड़ी का नम्बर सीजी 102030 नम्बर है।
टीआई साहब कार की सन रुफ (TI of Dongargarh) को बर्दी में काला चश्मा पहनकर हटाकर खड़े हैं। कभी वे मुस्कुरा रहे, कभी लोगों को हाथ जोड़ रहे हैं तो कभी हाथ हिला रहे हैं। कार को चारों तरफ से घेरे पुलिस कर्मी भांगड़ा कर रहे हैं। टीआई साहब इससे पहले भी बिलासपुर में पोस्टेड रह चुके हैं। लॉकडाउन के समय एक पेट्रोल पंप कर्मी की पिटाई के बाद उन्हें बीजापुर भेज दिया गया था। मगर कुछ दिन बाद ही उनका राजनांदगांव ट्रांसफर हो गया और अब फिर से बिलासपुर। प्रभावशाली टीआई ने सिंघम शैली की विदाई जुलूस निकाला और देखने वाले आश्चर्य में रह गए।