Municipality Action : 16 दुकानें सील…18 दुकानों से 28 लाख से ज्यादा वसूले…नगर निगम ऐसे कर रहा काम |

Municipality Action : 16 दुकानें सील…18 दुकानों से 28 लाख से ज्यादा वसूले…नगर निगम ऐसे कर रहा काम

Municipality Action: 16 shops sealed… more than 28 lakhs recovered from 18 shops… Municipal Corporation is doing work like this

Municipality Action

कवर्धा/नवप्रदेश। Municipality Action : नगर पालिका प्रशासन ने बकायादारो के खिलाफ आज कार्यवाही करते हुए बकाया दुकानदारों से प्रीमियम राशि, किराया राशि वसूलते हुए नवीन बाजार के 18 दुकानों से 28 लाख 81 हजार 934 रूपये वसूली किया।

बकाया दुकानदारों द्वारा लंबे समय से किराया राशि, प्रीमियम राशि जमा नही किया गया था जिसकी वसूली के लिए सीएमओ ने नगर पालिका कर्मचारियों की बैठक लेकर शत-प्रतिशत वसूली किये जाने का फरमान जारी किया गया था।

पालिका टीम एक्शन मोड में कार्य करते हुए आज पहले दिन ताबडतोड़ वसूली की बकाया राशि जमा नही किये जाने वाले 16 दुकानें को सील किया गया। नगरीय क्षेत्र के समस्त करो की वसूली की लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर बकाया वसूली हेतु सड़क पर उतरने के निर्देश दिये थे।

निर्देशों के पालन में शनिवार-रविवार को निकाय के समस्त कर्मचारी बकाया दुकानदारों के दुकानों में दस्तक दे रहे है। दुकानदारो के पास पूरा कर्मचारी एक साथ पहुंचकर राशि जमा किये जाने हेतु अनुरोध कर रहे है। अनुरोध स्वीकार नही करने वालों की दुकान (Municipality team in Action) को शील भी किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *