MCD Mayor Election : 'आप' के विरोध के बावजूद पहले ली मनोनीत पार्षदों ने शपथ...सर्वाधिक अटेंशन इस ट्रांसजेंडर को

MCD Mayor Election : ‘आप’ के विरोध के बावजूद पहले ली मनोनीत पार्षदों ने शपथ…सर्वाधिक अटेंशन इस ट्रांसजेंडर को

MCD Mayor Election: Despite opposition from 'AAP', first nominated councilors took oath ... most attention to this transgender

MCD Mayor Election

नई दिल्ली/नवप्रदेश। MCD Mayor Election : आम आदमी पार्टी व भाजपा में एमसीडी में पार्षद मनोनीत करने के मामले में चल रहे टकराव के बीच दिल्ली की मिनी सरकार को मंगलवार को ‘बिग बॉस’ मिल सकता है। आज नगर निगम के सदन में पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर व स्टैंडिंग काउंसिल के सदस्यों का चुनाव होगा।

बॉबी किन्नर ने शपथ लिया तो उन्हें सबसे ज्यादा अटेंशन मिला। दिल्ली में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर चुनाव जीतकर सदन में पहुंचा है। बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी वार्ड से चुनाव जीता है और आज पार्षद के रूप में शपथ ग्रहण किया है। इसके बाद भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण किया।

दूसरी बार चुनाव जीत कर आए पूर्ववर्ती उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रहे राजा इकबाल सिंह ने पंजाबी में शपथ ग्रहण किया। जय श्री राम से लेकर इंकलाब जिंदाबाद तक के नारे।

पार्षद लगातार शपथ ले रहे हैं। किसी ने जय श्री राम, किसी ने जय बजरंग बली, तो किसी ने लगाए इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे, फिर शपथ ग्रहण की। पार्षदों ने हिंदी, पंजाबी में भी शपथ ली।

इस वक्त सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। दूसरी बार चुनाव जीत (MCD Mayor Election) कर आए पूर्ववर्ती उत्तरी निगम के मेयर रहे राजा इकबाल सिंह ने शपथ ग्रहण किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed