ये वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, 81 साल की दादी ने 85 फीट लंबे पोल के शीर्ष पर किया डांस

ये वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, 81 साल की दादी ने 85 फीट लंबे पोल के शीर्ष पर किया डांस

81 year woman, pole dance, navpradesh,

81 year woman, pole dance

नई दिल्ली/ए.। 81 साल की बुजुर्ग महिला (81 year woman) को आपने लकड़ी के सहारे कमर से झुकी हुई अवस्था में धीरे-धीरे चलते हुए ही देखा होगा। लेकिन अभी आप जो वीडियाे देखने जा रहे हैं उसमें 81 साल की दादी पोल डांस (pole dance) करते हुए नजर आएंगी।

इस बुजुर्ग महिला (81 year woman) ने पोल पर इतने स्टंट किए कि देखने वाला हर कोई अवाक रह गया। दर्शक तब और स्तब्ध रहे गए जब इस 81 साल की बुजुर्ग महिला ने 85 फीट लंबे पोल के शीर्ष पर चढ़कर हाथ छोड़ दिए और डांस (dance) करने लगी।

दर्शकों ने इस बुजुर्ग महिला के हैरत अंगेज कारनामे को सैल्यूट किया। इस महिला का नाम कार्ले है जिसने स्टीव हार्ले के शो लिटल बिग शॉट्स : फाॅर एवर यंग में अपने हैरत अंगेज कारनामे को दिखाया। कार्ले ने अपने इस  शगल को लेकर बताया कि चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद यह करना मुझे अच्छा लगता है। इससे मैं लोगों को मनाेरंजन करती हूं।

https://www.facebook.com/TheNextViralThing/videos/760797404298401/

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *