कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर 21 कोरोना वॉरियर्स व 4 अस्पतालों को CM भूपेश ने किया सम्मानित
Corona Warriors Honored : संकटकाल में महत्वपूर्ण योगदान
रायपुर/नवप्रदेश। Corona Warriors Honored : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 कोरोना वॉरियर्स एवं चार शासकीय अस्पतालों को सम्मानित किया। इस दौरान सुरक्षा, बिजली, जलापूर्ति, परिवहन, ऑक्सीजन आपूर्ति और मरीजों के इलाज जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में अनेक विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने इन सभी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ ने मानवता की बड़ी सेवा की है। सीम ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर स्तर पर पालन सभी करें। भीड़ में न जाएं, सही ढंग से मास्क पहनें, साबुन से हाथ धोते रहें और टीके के दोनों डोज समय पर लगवाएं। किसी भी प्रकार की असावधानी नुकसानदेह होती है। संक्रमण से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय ‘सावधानी’ ही है। मुखिया भूपेश ने प्रदेशवासियों की ओर से ‘कोरोना’ से लड़ने वाले फ्रंट लाइन वारियर्स को सलाम (Corona Warriors Honored) करते हुए कहा कि कोरोना से प्रदेश के जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें सादर श्रद्धांजलि और समस्त शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
ये अस्पताल हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना के नियंत्रण में सामाजिक संगठनों और स्वयं सेवी कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors Honored) की भूमिका को भी रेखांकित किया। समारोह में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कोविड-19 पीड़ितों को इलाज उपलब्ध कराने में उत्तम कार्यों के लिए जगदलपुर के शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय, बैरिस्टर छेदीलाल स्मृति जिला चिकित्सालय जांजगीर-चांपा, सिविल अस्पताल भाटापारा और बीजापुर जिले के कुटरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सम्मानित किया गया।
इन्हे मिला व्यक्तिगत सम्मान
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला पंचायत रायपुर के उपायुक्त एच.के. जोशी, पंचायत विभाग के उप संचालक लोकनाथ साहू, उप संचालक, पंचायत कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 पुष्पेन्द्र कंवर, डॉटा एंट्री ऑपरेटर भारती यादव, जिला साक्षरता रायपुर के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा, पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में माइक्रोबायोजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. निकिता शेरवानी, वॉर्ड ब्वाय शेषनारायण सेन, स्वीपर गोविंद कुमार, रायपुर के नायब तहसीलदार राकेश देवांगन, रायपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय के भृत्य रोवेन्द्र तिवारी, स्वयं सेवी कोरोना वॉरियर संदीप सिरमौर, विकास अग्रवाल, बलविंद सिंग अरोरा, बलजीत सिंह चावला, तीरथ साहू, राहुल शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, निरीक्षक सोनल ग्वाला, डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल चौकी प्रभारी सवना मंशाराम, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सुनील शाह और एन.एम.डी.सी. के पंकज शर्मा को स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।