धोनी, पोलार्ड सहित 12 क्रिकेटर्स ऐसे जिन्होंने IPL ब्रेक द बीयर्ड चैलेंज स्वीकार किया

धोनी, पोलार्ड सहित 12 क्रिकेटर्स ऐसे जिन्होंने IPL ब्रेक द बीयर्ड चैलेंज स्वीकार किया

12 cricketers, including Dhoni, Pollard who accepted, IPL Break the Beard Challenge,

IPL Break the Beard Challenge

IPL Break the Beard Challenge: इस साल ब्रेक द बीयर्ड ट्रेंड की शुरुआत, एमएस धोनी ने की

रायपुर। IPL Break the Beard Challenge: इस बार आईपीएल 2020 में क्रिकेटर्स न केवल मैदान में एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं, बल्कि मैदान के बाहर भी।

ऐसा ही एक चैलेंज है, ब्रेक द बीयर्ड (IPL Break the Beard Challenge) जिसमें खिलाड़ी अपनी बीयर्ड को नया लुक देते हैं और साथी क्रिकेटर्स एवं टीम के खिलाडिय़ों को टैग कर उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस साल ब्रेक द बीयर्ड ट्रेंड (IPL Break the Beard Challenge) की शुरुआत, एमएस धोनी ने की। उन्होंने नया ‘थाला’ लुक रखा, जिसकी फैंस व फौलोअर्स ने काफी सराहना की। नेटिज़ंस उनकी नई बीयर्ड देखकर अचंभित थे।

लॉकडाऊन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी पूरी दाढ़ी में दिखाई दिए थे। अपने ताजगीभरे स्टाईल के साथ ये खिलाड़ी मैदान में अपना ए-गेम दिखा रहे हैं और फैंस को अचंभित कर रहे हैं कि क्या यह उनके ब्रेक द बीयर्ड के कारण है।

महेंद्र सिंह धोनी के दो हफ्ते के बाद मुंबई इंडियंस ऑल-राउंडर, कियरोन पोलार्ड ने भी इस ट्रेंड का अनुशरण किया और लोकप्रिय फ्रेंच बीयर्ड अपनाई।

अपने चहेते बैटिंग पार्टनर, हार्दिक पंड्या से टिप्स लेकर, पॉलर्ड ने फ्रेंच बीयर्ड रखी, जो उन पर बहुत अच्छी लगी। अपने नए अवतार में उन्होंने केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक को चुनौती दी।

क्रिकेट फैंस को ब्रेक द बीयर्ड चैलेंज (IPL Break the Beard Challenge) लेकर अपने पसंदीदा आईपीएल खिलाडिय़ों को सपोर्ट करते देखना दिलचस्प होगा। तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं? जाईये शेव कीजिए और अपना ब्रेक द बीयर्ड चैलेंज वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कीजिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *