संपादकीय: मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के सौ दिन
100 days of Modi government: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का सौ दिन पूरा हो गया है। इस बार यह संयोग ही है कि मोदी सरकार के कार्यकाल का सौ दिन जिस दिन पूरा हुआ है वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है।
बीते सौ दिनों के दौरान मोदी सरकार ने अपने सौ दिनों के रोड मैप के अनुसार कितना काम किया है और इसमें उन्हें कितनी सफलता मिली है इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दावे प्रति दावे किए जा रहे है।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकार वार्ता लेकर मोदी सरकार के सौ दिनों के भीतर जनहित में लिए गए निर्णयो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यह दावा किया है कि मोदी सरकार अपने रोड मैप के अनुसार तेजी से काम कर रही है।
वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार के सौ दिनों के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार अपने ऐजेंडे को लागू करने में फेल हो गई है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी मोदी सरकार के सौ दिनों (100 days of Modi government) के कार्यकाल को विफलताओं से भरा हुआ बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के सौ दिन देश की अर्थव्यवस्था, किसानों, युवाओं, महिलाओं और रेलवे जैसी संस्थाओं पर बहुत भारी पड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई विजन नहीं है। उनका कहना है कि मोदी सरकार के ये सौ दिन विफलताओं से भरा हुआ पुलिंदा है।
आज स्थिति यह है कि रेलवे ध्वस्त है महिलाएं असुरक्षित है बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। मोदी सरकार यू-टर्न सरकार बनकर रह गई है। पक्ष और विपक्ष के दावे अपनी जगह है लेकिन मोदी सरकार ने सौ दिनों के भीतर अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को धरातल पर उतारने की ईमानदाराना कोशिश की है।
मोदी सरकार ने किसानों को केन्द्र में रखा है और उनके हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। रोजगार में वृद्धि को दृष्टि में रखकर इनफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है।
कौशल विकास मिशन के तहत चार करोड़ से अधिक युवाओं के कौशल सुधार और रोजगार सृजन के लिए इस साल के बजट में दो लाख करोड़ रूपये मंजूर किय गए है।
इसके साथ ही एक करोड़ से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप का लाभ दिलाने का भी प्रावधान किया गया है। मोदी सरकार ने सौ दिनों (100 days of Modi government) के भीतर पंद्रह लाख करोड़ के प्रोजेक्टस को अपनी स्वीकृति प्रधान की है।
इसके तहत प्रधानमंत्री आवास से लेकर पच्चीस हजार से अधिक गांवो में सड़क निर्माण जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के दिन आठ हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलन्यास किया है उन्होंने दावा किया है कि भाजपा ने जो गारंटी दी थी उसपर तेजी से अमल किया जा रहा है।
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिनों (100 days of Modi government) में जन अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश की है।
सौ दिनों के रोडमैप के अनुसार मोदी सरकार अपने निर्धाािरत लक्ष्य को पूरा करने में यदि थोड़ी असफल हुई भी है तो इसकी वजह यह है कि इस बार भाजपा लोकसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने में विफल रही है।
उसे अपनी घोषणाओं पर तेजी से अमल के लिए अपने सहयोगी दलों से राय सुमारी करनी पड़ रही है फिर भी यह उम्मीद की जानी चाहिए की मोदी सरकार विकसित भारत बनाने के अपने संकल्प को मूर्त रूप देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।