Navpradesh Analysis: बारिश के कहर से धान के अच्छे दाम मिल पाने की चुनौती!
- नवप्रदेश से बोले कृषिमंत्री चौबे- विपरीत परिस्थितियों में किसानों के साथ खड़ी रहेगी राज्य सरकार
- उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 24 घंटे में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश
रायपुर/नवप्रदेश। उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) तक के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ तेज बारिश (rain) होने के आसार हैं। बारिश के दिवाली तक भी जारी रहने की संभावना है। लिहाजा धान (paddy) की फसल को नुकसान (harm) की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
किसानों (farmers) के लिए हरहूून धान अच्छे दाम पर बेच (sell) पाना चुनौती (challenge) साबित हो सकता है। हालांकि प्रदेश के कृषिमंत्री रवींद्र चौबे ने नवप्रदेश से चर्चा में कहा कि प्रदेश सरकार विपरीत परिस्थितियों में किसानों (farmers) के साथ खड़ी रहेगी। कृषि के जानकार व अधिकारियों का भी मानना है कि यदि कुछ दिन ऐसे ही बारिश होती रही ताे धान की फसल कई तरह से प्रभावित होगी।
एक वरिष्ठ कृषि अधिकारी एमके पैकरा का कहना है कि प्रदेश में महामाया व 1010 जैसी हरहूून प्रजाति का धान पूरी तरह पक चुका है। इसकी बालियाें का गिरना भी शुरू हो गया है। जिस खेत में कटा धान पड़ा है, वहां पानी भर गया तो दाना खराब होगा। जिससे किसानों को आगे चलकर उसे बेचने (sell) में चुनौतियों (challenge) का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें : Navpradesh indepth: दिवाली की रौनक पर फिर सकता है पानी
क्लाउडी वेदर से फसलों पर कीटों का प्रकोप बढ़ जाएगा। खासकर माहो का असर देखा जा सकता है। वहीं बलौदाबाजार जिले के कृषि अधिकारी एमडी मानकर का कहना है कि बारिश लंबी चली तो खेतों में पड़े कट चुके धान को नुकसान हो सकता है। इसका खामियाजा किसानों के बिक्री के समय देखने को मिल सकता है। भूरा माहो धान व अन्य खड़ी फसलों पर हमलावर होगा।
रायपुर में नौ घंटे में 33.4 मिमी बारिश
मौसम केंद्र, रायपुर के मौसम वैज्ञानिक आरके बैस ने बताया कि एक द्राेणिका अरब सागर से विदर्भ होते हुए कर्नाटक व तेलंगाना तक फैली हुई है। दूसरी द्राेणिका तटीय आंध्र प्रदेश से तमिलनाडु तक फैली हुई है। वहीं इस्ट उत्तर प्रदेश और उसके आसपास समुद्र तल से 1.5 व 2.5 किमी की ऊंचाई पर एक सर्कुलेशन बना हुआ है। इन तीनों की वजह से प्रदेश में नमी आ रही है, जिसके कारण ही बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे में उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ के बीच के इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। रायपुर में रविवार को सुबह 5:30 बजे 8:30 बजे तक 33.4 मिमी व शनिवार को इसी कालावधि में 9.4 मिमी बािरश हो चुकी है।
केंद्र की बेरुखी के बावजूद देंगे किसानों का साथ : कृषिमंत्री
ये सही बात है कि अर्ली वैरायटी का धान (paddy) कटने को आ गया है। एेसे 5 फीसदी धान की कटाई भी हो चुकी है। उम्मीद करता हूं कि दो-तीन दिन बाद मौसम साफ हो जाएगा। यदि मौसम अगले कुछ दिन तक ऐसा बना भी रहता है तो किसानों के सामने आने वाली विपरीत परिस्थितियों में केंद्र सरकार की बेरुखी के बावजूद प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेगी। सरकार इस बार और ज्यादा धान खरीदी करने जा रही है। हालांकि मुझे लगता है कि मौसम साफ हो जाएगा और 25 दिन बाद शुरू होने वाली धान खरीदी तक किसानों के अर्ली वैरायटी का धान (paddy) भी अच्छी तरह सूख जाएगा।
-रवींद्र चौबे, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन(नवप्रदेश से बातचीत में कहा)
27 तक बारिश होना तय
रविवार सुबह के सैटेलाइट पिक्चर के मुताबिक, ये निश्चित है कि 27 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ व विदर्भ में बारिश होती रहेगी। इस दौरान दोनों क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। जिन किसानों ने धान काट कर खुला रखा है उन्हें नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता। अरब सागर के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया की वजह से आ रही नमी के कारण बारिश हो रही है।
-मिलिंद फडके, मौसम वैज्ञानिक, श्रेणी 1, नागपुर
2 thoughts on “Navpradesh Analysis: बारिश के कहर से धान के अच्छे दाम मिल पाने की चुनौती!”