चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए एक ने भरा पर्चा

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए एक ने भरा पर्चा

 पांच अभ्यर्थियों ने खरीदा नामांकन फॉर्म

रायपुर/नवप्रदेश। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव (chitrakot assembly byelection) के लिए अधिसूचना (notification) प्रकाशन (publication) के पांचवें दिन शुक्रवार (27 सितंबर) को एक अभ्यर्थी (candidate) ने नामांकन पत्र (nomination) दाखिल (filed) कर दिया है। ग्राम बुरगुम के बोमड़ा मंडावी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (छकांज) के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

साथ ही शुक्रवार को तोकापाल तहसील के ग्राम काना कुरुषपाल के अभय कुमार कच्छ, जगदलपुर के अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड निवासी रितिका कर्मा, तोकापाल तहसील के राजूर के बलराम मौर्य, ग्राम टाकरागुड़ा के हिड़मोराम मंडावी और लोहण्डीगुड़ा तहसील के ग्राम कोड़ेबेड़ा निवासी लच्छुराम कश्यप ने नामांकन (nomination) फॉर्म खरीदा। शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन (nomination ) फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार (30 सितम्बर) निर्धारित है। इस दिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक फॉर्म (nomination form) जमा किए जा सकेंगे।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए एक ने भरा पर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed