सवारियों की भीड़ का लाभ उठा रहे मालवाहकों के चालक

सवारियों की भीड़ का लाभ उठा रहे मालवाहकों के चालक

नवप्रदेश संवाददाता
मुंगेली। वैवाहिक मुहूर्त के शुरू होते ही बसों में यात्रियों की भीड़ उमडऩे लगी हैं जिसके चलते यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। जिसका फायदा मालवाहक वाहन धड़ल्ले से उठा रहे हैं। यात्रियों से मनमर्जी किराया लेकर गंतव्य तक छोड़ा जा रहा है।
वैवाहिक मुहूर्त के शुरू होते ही बसों में यात्रियों की भीड़ उमडऩे लगी हैं जिसके चलते यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है,, जिसका फायदा मालवाहक वाहन धड़ल्ले से उठा रहे हैं, इसको द्वारा यात्रियों से मनमर्जी किया ले कर गंतव्य तक छोड़ा जा रहा है,, कम मुहूर्त में अधिक वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन के चलते ग्रामीण क्षेत्र के बसों की बुकिंग होने से विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाली बसों में कमी आई हैं। जिसके चलते अब यात्री हलाकान हो गए है, और बिलासपुर जिले से रोज आना जाना करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की तो मानो मुसीबत बढ़ गई हैं जिसके चलते उनके आने जाने का समय भी निर्धारित नही हो रहा है, एक और बसों की बुकिंग के चलते ये कर्मचारी लगभग 11 बजे आफिस पहुंच रहे वही शाम 4 बजते ही जाने की चिंता सताने लगती है। क्षमता से अधिक सवारी भरने कर कारण यात्रियों को खड़े हो कर धक्का खाते हुए यात्रा करना पड़ा रहा है। इधर महिलाएं सहित बच्चे भी भीड़ की चपेट में आने के कारण अच्छे खासे परेशान हो रहे है। शादी सीजन शुरू होने से पहले ही लोग बसों की बुकिंग करा लेते है। सीजन में बसों की कमी के चलते शाम होते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बस स्टैंड में लगना शुरू हो जाता है जिसके चलते शाम के बाद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को इन असमाजिक तत्वों से भय बना रहता है जिस और प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *