Zubeen Garg Death Case : सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में दो PSO गिरफ्तार, दोनों 24 घंटे रहते थे साथ – अब तक 7 लोग सलाखों के पीछे

Zubeen Garg Death Case
Zubeen Garg Death Case : सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) थे, जो पिछले कई महीनों से जुबीन के साथ 24 घंटे तैनात रहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के बैंक खातों में संदिग्ध वित्तीय लेनदेन पाए जाने के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया।
वित्तीय लेनदेन से खुली नई परत
असम पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सुरक्षा कर्मियों के नाम नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य हैं। दोनों को पहले पूछताछ के बाद निलंबित किया गया था, लेकिन बाद में बैंक ट्रांजैक्शन की जांच में कई लाख रुपये के ट्रांसफर सामने आए। पुलिस ने बताया कि इन लेनदेन का जुड़ाव जुबीन गर्ग (Zubeen Garg Death Case) की हालिया आर्थिक गतिविधियों से संदिग्ध रूप से मेल खाता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा – “जुबीन के खाते से जुड़े कुछ रकम उनके निजी सहायकों और सुरक्षाकर्मियों के खातों में ट्रांसफर हुई है। इस पर अब फोरेंसिक टीम विस्तृत जांच कर रही है।”
अब तक 7 लोग गिरफ्तार
इस ताजा गिरफ्तारी के साथ अब तक इस मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के आयोजक श्यामकानु महंत, सिंगर के चचेरे भाई संदीपन गर्ग, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, संगीतकार शेखरज्योति गोस्वामी और गायक (Zubeen Garg Death Case) अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि यह केस अब “सामान्य हादसे” से हटकर “संदेहजनक आपराधिक साजिश” की दिशा में बढ़ रहा है।
समुद्र में तैरते वक्त हुई थी मौत
19 सितंबर को सिंगापुर में आयोजित North East India Festival में हिस्सा लेने गए जुबीन गर्ग की मौत समुद्र में तैरते समय हुई थी। शुरू में इसे हादसा बताया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (Zubeen Garg Death Case) सामने आने के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया गया।
असम में गम और गुस्से का माहौल
जुबीन गर्ग असम और पूर्वोत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में गिने जाते थे। राज्य में लोग अब भी उनकी मौत को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार #JusticeForZubeen ट्रेंड कर रहे हैं।